अलीगढ़ खैर पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत हत्या में वांछित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

in #aligarh2 years ago

IMG-20221001-WA0501.jpgअलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा मुकदमा संख्या 544/2022, धारा 302/201/34 आईपीसी के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलास बंसल के निर्देशन में खैर क्षेत्राधिकारी आरके सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी/पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु शुबेन्दु सिंह के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया,गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई/विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गण ,1-रोहित उर्फ मोहित पुत्र पन्नालाल,2 जगबीर उर्फ जग्गू पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम जरारा थाना खैर अलीगढ़ को अभियुक्त गण के घर ग्राम जरारा खैर व अभियुक्त,3 सावित्री पत्नी अनिल निवासी जरारा खैर अलीगढ़ को घर ग्राम जरारा खैर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से पूछताछ पर अभियुक्त ने घटना में प्रयुक्त की गई चुनरी को अभियुक्तगण की निशानदेही पर बरामद किया गया

घटना का विवरण दिनांक 30/9/ 2022 को वादी रोशन लाल पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम जरारा थाना खैर अलीगढ़ द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गई कि मेरा लड़का जगदीश सिंह उम्र करीब 44 वर्ष दिनांक 24/9/ 2022 से लापता चल रहा था जिस के संबंध में थाना खैर पर दिनांक 25/9/2022 को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी वादी के पुत्र जगबीर की मोटरसाइकिल जरारा नहर पुल के पास दिनांक को पानी में मिली थी वादी के पुत्र जगबीर का पिछले 16 वर्षों से ग्राम जरारा में ही अनिल पुत्र टीकम सिंह की मा से संबंध हो गए थे तभी से मृतक जगबीर उनके घर में स्थाई रूप से रह रहा था आज गांव के ठाकुर दास व प्रेम पाल ने बताया के 23/9/2022 की रात में करीब 11:30 बजे गांव के रोहित उर्फ मोहित व जगबीर उर्फ जग्गू को अनिल के घर में जहां मेरा पुत्र रह रहा था घुसते हुए देखा था तथा आधे घंटे बाद दोनों मेरे लड़के की मोटरसाइकिल पर एक बड़ा से बोरा लेकर निकले थे रोहित उर्फ मोहित का अनिल की पत्नी सावित्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका विरोध मेरा बेटा करता था प्रेम प्रसंग को लेकर मेरे बेटे की हत्या की गई है उक्त लिखित सूचना पर थाना मुकदमा संख्या 544/2022 धारा 302/201/34 आईपीसी रोहित उर्फ मोहित पुत्र पन्नालाल निवासी जरारा थाना खैर अलीगढ़ जगबीर उर्फ जग्गू निवासी जरारा थाना खैर जनपद अलीगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया, पुलिस कार्रवाई का विवरण उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए रोहित उर्फ मोहित पुत्र पन्नालाल निवासी जरारा थाना खैर जनपद अलीगढ़ जगबीर उर्फ जग्गू पुत्र बनवारी लाल निवासी जरारा थाना के जनपद अलीगढ़ को हिरासत में लिया गया उक्त दोनों से गहनता व कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि रोहित उर्फ मोहित का गांव जरारा के अनिल की पत्नी सावित्री से पिछले 4-5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है इन संबंधों में मृतक जगवीर बाधा बन रहा था कई बार रोहित उर्फ मोहित को जान से मारने की धमकी दे चुका था दिनांक 23/9/ 2022 ,को सावित्री ने रात्रि में खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी जिसके मृतक जगबीर सिंह सो गया रात्रि में करीब 11:30 बजे सावित्री ने दरवाजा खोलकर रोहित उर्फ मोहित पुत्र पन्नालाल निवासी जरारा थाना के जनपद अलीगढ़ जगबीरउर्फ जग्गू पुत्र बनवारी लाल निवासी जरारा खैर अलीगढ़ को बुला लिया तथा उक्त तीनों ने मिलकर चुन्नी से जगबीर का गला दबाकर हत्या कर दी तथा उसके बाद रोहित ,जगबीर उर्फ जग्गू ने बोरे में लाश रखकर जरारा के बाहर भट्टे के पास झाड़ियों में फेंक दिया अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक जगबीर का शव बरामद किया गया मृतक जगवीर उपरोक्त सावित्री के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता था अभियुक्तों की गिरफ्तारी का स्थान अभियुक्त गढ़ के घर ग्राम जरारा थाना खैर से की गई बरामदगी एक- चुनरी (आला कत्ल), शव की बरामदगी स्थान जरारा के पास भट्टे में झाड़ियों में से बरामद किया ,पुलिस टीम का विवरण- प्रभारी/पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु शुभेंदु सिंह थाना खैर अलीगढ़ अति निरीक्षक धीरेंद्र मोहन शर्मा थाना खैर अलीगढ़, उपनिरीक्षक पवन कुमार, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा ,महिला उपनिरीक्षक सीमा प्रजापति ,कांस्टेबल राम अवतार सिंह ,कांस्टेबल विपिन कुमार कांस्टेबल ,अंकुश वेदवान, कांस्टेबल अनिल कुमार ,महिला कांस्टेबल कमलेश सारस्वत