अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पर एक मकान को तोड़ने का लगाया आरोप

in #aligarh2 years ago

अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के नायल गांव में एक व्यक्ति ने अपने मकान को जबरन तोड़ने का ग्राम प्रधान सहित दबंग लोगों पर मकान तोड़ने का लगाया आरोप प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति हेतराम सिंह पुत्र लोकमन सिंह निवासी नायल थाना खैर ने अपनी लिखित तहरीर के आधार पर बताया की मेरे गांव में चकरोड गाटा संख्या 411 के सामने 30 वर्ष पुराना मकान बना हुआ है और मेरे मकान के सामने वाले व्यक्ति के प्लाट पर की दीवार लगी हुई है और मौके पर चकरोड चलने रहने के लिए है इसके बावजूद ग्राम प्रधान के साथ अन्य लोगों ने हाथ में फावड़ा सरिया गेदाला लेकर मेरे मकान को दबंगई से तोड़ने लगे और एक कमरे की काफी दीवार को तोड़कर पटिया को गिरा दिया और जब मेने उक्त व्यक्तियों से मकान को तोड़ने से मना किया तो उक्त व्यक्तियों ने मेरे व मेरे के परिवारों के लोगों को मारा पीटा गाली गलौज दी और ग्राम प्रधान ने फावड़ा उठाकर मेरे ऊपर हत्या करने का प्रयास किया मेरे व मेरे परिवार के लोगों की चीख-पुकार सुन सुनकर मौके पर आस पड़ोस के लोगो को आता देखकर उक्त दबंग लोग गोली मारने की धमकी देकर भाग गए पीड़ित व्यक्ति हेतरमा ने ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ खैर कोतवाली IMG-20220723-WA0181.jpgमें दी तहरीर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस