अलीगढ़ जुआ खेलते चार जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, 52 ताश के पत्ते नगद रुपए बरामद

in #aligarh2 years ago

IMG-20220606-WA0024.jpgअलीगढ़ खैर कोतवाली पुलिस ने अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा जनपद में जुआ सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए थे। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अलीगढ़ की कोतवाली खैर प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में इलाके में जुआ और सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। एसएसपी के निर्देशन में गठित की गई पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे कोतवाली खेर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के द्वारा देर रात इलाके में चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान मुखबिर के द्वारा पुलिस को इलाके में जुआ और सट्टा खेले जाने की पुलिस को सूचना दी गई थी। जुआ और सट्टा खेले जाने की सूचना मिलते ही कोतवाली खैर स्पेक्टर प्रदीप कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बा खेर के मोहल्ला सिकरवार चक्की वाली गली में छापेमारी की गई। तो चक्की वाली गली में कुछ जुआरी मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। पुलिस ने चारों जुआरियों को मौके से पकड़ने के बाद उनकी तलाशी ली गई। तो जुआरियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते सहित 1190 रुपये समेत जुआ खेलने में इस्तेमाल की जा रही मोमबत्ती भी बरामद की गई। रंगे हाथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली खैर क्षेत्र के मोहल्ला सिकरवार निवासी रवि, तनु, राघवेंद्र सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई। जिसके बाद पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थाने पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

Sort:  

Bahut accha hai