अलीगढ़ पत्नी की पति सहित ससुराल जनों ने की हत्या, पीड़ित परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर

in #aligarh2 years ago

IMG-20220528-WA0034.jpgअलीगढ़ खैर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंचे एटा जिले के थाना पिलुआ इलाके के गांव बंथल कुतुबपुर निवासी लालाराम ने अपनी बहन की हत्या किए जाने के बाद अपने जीजा सहीत बहन के ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उसने अपनी बहन विनीता की शादी आज से करीब कई वर्ष पूर्व अलीगढ़ जिले की कोतवाली क्षेत्र के गांव विष्णुपुरी की मढैया निवासी युवक जितेंद्र के साथ की थी। शादी के बाद विनीता ने 4 बच्चों को जन्म भी दिया। लेकिन शादी के बाद से ही विनीता और उसके पति जितेंद्र के बीच लगातार अनबन चली आ रही थी। पति और पत्नी के बीच चली आ रही इसी अनबन के दौरान उसके पति जितेंद्र ने उसकी बहन विनीता की अपने परिजनों के साथ मिलकर शनिवार की सुबह गला दबाकर हत्या कर दी गई।उसकी बहन विनीता की हत्या करने के बाद पुलिस द्वारा मायके पक्ष फोन कर परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी गई थी। पुलिस द्वारा बहन की मौत की दी गई सूचना मिलते ही परिवार के लोग मृतक बहन विनीता की ससुराल मौके पर पहुंच गए। विनीता की लाश घर से गायब थी। आरोप है कि उसके पति जितेंद्र और उसके ससुराली जनों ने विनीता की लाश को गांव की मड़ैया के अंदर बोरी के अंदर बंद कर छुपा दिया गया था। इसके साथ ही आरोप लगाया कि उसका पति जितेंद्र और उसके जेठ सहित ससुराली जनों द्वारा उसकी बहन विनीता का मानसिक रूप से शोषण और जान से मारने की कई बार पहले भी धमकी दी जा चुकी थी। जितेंद्र और उसके परिवार के लोगों द्वारा विनीता को परेशान करने और जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात उसने फोन कर अपने मायके पक्ष के लोगों को कई बार बताई भी थी। हत्या की सूचना मिलने के बाद जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उसकी बहन की लाश घर से गायब थी घर से बहन की लाश गायब देंख परिवार के लोग इकट्ठे होकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली खैर पहुंचे और अपनी बहन की हत्या करने वाले उसके पति जितेंद्र सहित ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखित में तहरीर दी गई पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुट गई है।

Sort:  

Dukhad