अलीगढ़ फूल बुक करने के नाम पर मालीपुरा निवासी माली दुकानदार से आठ हजार ठगे

in #aligarh2 years ago

IMG-20220626-WA0037.jpgअलीगढ़ खैर कस्बा में जालसाज लोगों ने ठगी करने के नित नए तरीके निकाल रहे है। एक जालसाज ने फौजी बनकर फूल बिक्रेता पर फोन किया तथा फूल माला के लिए आर्डर दिया तथा रूपया भेजने के लिए फोन पे नम्बर मांगा। नासमझी में दुकानदार बताए अनुसार करता गया और खाते से आठ हजार रूपए कट गए।

बता ते चले कस्बा के मोहल्ला मालीपुरा निवासी हरीकिशन पुत्र यादराम की सुभाष चौक पर फूल माला की दुकान है। दुकानदार के पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को फौजी बताया तथा अलीगढ में एक स्थान पर फूलों की माला के लिए आर्डर दिया। साथ ही भुगतान के लिए फोन पे नम्बर मांगा। सीधे साधे दुकानदार ने फोन पे का नम्बर दे दिया। जालसाज ने दुकानदार को बातों में उलझाकर मोबाइल में बताए अनुसार औपचारिकता पूर्ण करा ली। जिसके चलते दुकानदार के खाते से आठ हजार रूपए कट गए। पीडित दुकानदार के साथ व्यापारी नेता कालीचरन विकल खैर पुलिस से मिले तथा कार्रवाही की मांग की। मामले में खैर पुलिस ने कार्रवाही का आश्वासन दिया है।