अलीगढ़ टप्पल थाना क्षेत्र में चला पुलिस व परिवहन विभाग का संयुक्त अभियान

in #aligarh2 years ago

IMG-20220509-WA0279.jpgअलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर आज टप्पल थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस पुनीत द्विवेदी और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी द्वारा अवैध संचालित यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई टप्पल एवं जट्टारी क्षेत्र में की गई। इस अभियान में दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया। थाना टप्पल में 11 वाहनों को सीज किया गया जिनमे ईको , बस, ऑटो रिक्शा शामिल हैं। पलवल से अलीगढ़ तक प्राइवेट वाहन ईको व हरियाणा राज्य के ऑटो रिक्शा के इस मार्ग पर अवैध रूप से चलने की शिकायतें आ रही थी जिस पर यह विशेष अभियान चलाया गया, इसके अतिरिक्त अभियान का फोकस स्कूली वाहनों के फिटनेस आदि प्रपत्र की जांच पर भी केंद्रित रहा। स्कूली वाहनों में डीपीएस वर्ल्ड स्कूल के वाहन संख्या UP81BT8135 बिना फिटनेस के स्कूल के बच्चों को ढोती पाई गई जिसका चालान किया गया। वहीं नवयुग पब्लिक स्कूल जट्टारी के बस संख्या UP81BT6498 को बिना फिटनेस बच्चों के परिवहन के अभियोग में थाना टप्पल में बंद कर दिया गया। विश्वकर्मा जूनियर स्कूल के बस UP81BT9688 भी बिना फिटनेस के बच्चों के परिवहन करती हुई पाई गई जिसको थाना टप्पल में बंद कर दिया गया।
जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा अनफिट वाहनों से बच्चों के परिवहन करने को गंभीरता से लिया जा रहा है। संभागीय परिवहन अधिकारी के डी सिंह गौर द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के संचालन को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए दोषी स्कूल प्रबंधकों को नोटिस जारी किया जा रहा है। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन फरीदुद्दीन द्वारा बताया गया यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रखी जाएगी और नहीं सुधरने वालों के खिलाफ अन्य तरह की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।