अलीगढ़ महिला के ऊपर गिरी निर्माणाधीन मकान की दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग महिला की मौत

IMG-20220523-WA0024.jpgअलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव पला चांद में उस दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। जब देर रात अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते तेज तूफान और आंधी आनी शुरू हो गई। देर रात अचानक आई तेज आंधी और तूफान जमकर कहर बरपाया। जहां पला चांद गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ओमवती पत्नी किशन सिंह देर रात अपने घर से खेतों पर शौच करने के लिए जा रही थी। उसी दौरान गांव के अंदर एक निर्माणाधीन मकान की तेज तूफान के चलते मकान की दीवार मकान के सहारे गुजर रही बुजुर्ग महिला ओमवती के ऊपर गिर गई। बुजुर्ग महिला के ऊपर निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरते ही महिला की चीख निकल गई। निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने और महिला की चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीणों में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। मकान की दीवार गिरने ओर बुजुर्ग महिला को दीवार के नीचे मलबे में दबने की खबर मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा दीवार के मलबे के निचे दबी महिला को निकालने की कोशिश करनी शुरू कर दी गई। घंटों की मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे महिला को दीवार के नीचे से निकाला गया लेकिन तब तक दीवार के नीचे मलबे में दबी महिला की मौत हो चुकी थी। ओमवती की मौत के बाद मौके पर मौजूद परिजनों में चीत्कार और कोहराम मच गया।