अलीगढ़ धारा 307 के तहत फरार आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद

in #aligarh2 years ago

IMG-20220610-WA0025.jpgअलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा सत्तू में 3 जून की देर रात करीब 9:00 बजे गांव के अंदर ग्रामीणों में उस वक्त भगदड़ मच गई थी जब गांव के ही रहने वाले बलजीत पुत्र नारायण सिंह के द्वारा गांव के मौजूदा प्रधान विजय पाल सिंह के ऊपर धारदार चाकू से पुरानी रंजिश के चलते कातिलाना हमला करते हुए उसके गले और शरीर पर चाकुओं से कई वार किए गए थे। ग्राम प्रधान के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर बलजीत के द्वारा धारदार चाकू से किए गए हमले के बाद चीख निकल गई थी। चीख पुकार की आवाज सुनकर आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर जब मौके पर पहुंचे तो देखा बलजीत सिंह के द्वारा ग्राम प्रधान विजय पाल सिंह के ऊपर चाकू से हमला किया जा रहा था। ग्रामीणों को मौके पर आता देख आरोपी बलजीत सिंह घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो गया जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में लहूलुहान हालत में ग्राम प्रधान विजय पाल सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी जिसके बाद ग्राम प्रधान के हालत को नाजुक देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था पुलिस ने पीड़ित ग्राम प्रधान विजय पाल की तहरीर के आधार पर पुरानी रंजिश के चलते उसके ऊपर धारदार चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी बलजीत सिंह के खिलाफ धारा 307 सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था आरोपी के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी। इसके बाद कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में ग्राम प्रधान विजयपाल के ऊपर धारदार चाकू से हमला करने वाले आरोपी बलजीत सिंह को गांव एदलपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान विजय पाल सिंह पर जानलेवा हत्या करने के दौरान घटना में इस्तेमाल किया गया छुरा भी उसकी निशानदेही पर बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद करते हुए थाने पर दर्ज मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Sort:  

Good job