अलीगढ़ लापता 15 वर्षीय बच्चे को बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा

in #aligarh2 years ago

IMG-20220523-WA0029.jpgअलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंज गढ़ी में 20 मई को ग्रामीणों के बीच उस वक्त सनसनी फैल गई थी जब गांव का ही 15 वर्षीय दीपक शर्मा पुत्र रतन शर्मा अपने घर से खेतों पर घूमने के लिए गया था। जिसके बाद खेतों पर घूमने गया दीपक खेतों से अचानक लापता हो गया। देर रात तक जब युवक खेतों से घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी और इसके बाद परिवार के लोगों ने 15 वर्षीय दीपक को तलाशना शुरू कर दिया। परिजनों द्वारा ग्रामीणों की मदद से अचानक गायब हुए दीपक को आसपास सहित रिश्तेदारों में सभी जगह तलाश कर लिया था लेकिन सभी जगह तलाश करने के बावजूद भी गायब हुए दीपक का कोई सुराग नहीं लग पाया जिसके बाद परिजनों ने थक हार कर कोतवाली पहुंचकर 15 वर्षीय बेटे दीपक के गायब होने की गुमशुदगी पुलिस को दर्ज कराने के लिए दी गई थी। पुलिस ने परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी के बाद 15 वर्षीय युवक दीपक को तलाशना शुरू कर दिया जिसके बाद सोमवार को खेतों से अचानक गायब हुए युवक कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के सूत मिल चौराहे पर बन्नादेवी पुलिस को घूमता हुआ मिला बन्नादेवी पुलिस ने जब लावारिस घूम रहे युवक से जानकारी की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंज गढ़ी का रहने वाला हैं। जानकारी के आधार पर पुलिस दीपक को लेकर कोतवाली खेर पहुंची ओर उसके परिजनों को लापता युवक के बरामद होने की सूचना दी गई। कई दिन से लापता चल रहे युवक की बरामदगी होने की खबर मिलते ही परिवार के लोगों की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे और दौड़कर परिवार के लोग थाने पहुंच गए जिसके बाद थाने पहुंचे परिजनों को पुलिस द्वारा बरामद किए गए 15 वर्षीय युवक दीपक को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में सौंपा गया हैं।