तीन घरों में हुई लाखों की चोरी

in #wortheum2 years ago

Lalutrivediनगर मास्टर कालोनी पश्चिमी निवासी सुधाकर गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने घर में सपरिवार सो रहे थे। मध्य रात्रि के बाद किसी समय अज्ञात चोर उनके घर के पीछ एक अर्ध निर्मित मकान के सहारे इनकी छत पर आ गए और जीने के रास्ते से घर में घुस आए। चोरों ने कमरों में रखी अलमारी (सेफ) के ताले तोड़कर 35 हजार रुपए की नगदी सहित करीब ढ़ाईं लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण भी चुरा ले गए। सुबह जब सुधाकर कमरे में गये और अलमारी खुली देखी तो चोरी हो जाने का एहसास हुआ।
संदीप कुमार शुक्ल पुत्र राज किशोर ने बताया कि उनके घर के समीप लगे आम के वृक्ष के सहारे चोर उनकी छत पर चढ़ आए। संदीप परिवार सहित छत पर सो रहे थे। चोर जीने के रास्ते घर में घुसे और अलमारी व बक्से के ताले तोड़कर 25 हजार रुपए की नगदी सहित आभूषण उठा ले गए। संदीप के मुताबिक उनके घर करीब दो लाख रूपये की चोरी हुई है। इसके बाद चोर संदीप की छत से पड़ोसी विष्णु कुमार मिश्र के घर में दाखिल हुए। यहां पूरा घर गहरी नींद में सो रहा था। विष्णु के मुताबिक चोर अलमारी में रखी 20 हजार रुपए की नकदी व स्वर्ण आभूषण उठा ले गए। इस चोरी में उनका करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। विष्णु कुमार सुबह जब सो कर उठे और घर में सामान बिखरा पड़ा देखा तो उन्हें चोरी हो जाने का एहसास हुआ। हैरत की बात है कि बेखौफ चोरों ने कस्बा पुलिस चौकी से करीब 500 मीटर की दूरी पर तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना तक उचित नहीं समझा। कस्बा चौकी प्रभारी विजय मिश्र ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।