रामगढ़ताल किनारे एक साथ एक लाख लोग गाएंगे राष्ट्रगान, तिरंगे से सजेगा नया सवेरा

in #gorkhpur2 years ago

IMG_20220803_114637.jpgस्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामगढ़ताल क्षेत्र, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत से गूंज उठेगा। एक लाख लोग एक साथ ताल किनारे खड़े होकर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाएंगे। इसे लेकर लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) तैयारियों में जुट गया है।

आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्राधिकरण इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाना चाहता है। इसी के तहत प्राधिकरण ने यह खास आयोजन करने का निर्णय किया है। इस मौके पर युवाओं का समूह अलग-अलग कार्यक्रम भी करेगा। पैडलेगंज से नया सवेरा स्थित जेटी तक के मार्ग को तिरंगा व गुब्बारे से सजाया जाएगा। पूरे मार्ग पर देशभक्ति गीत बजेंगे।इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर किसी को जीडीए तिरंगा देगा। ताल के किनारे सीढ़ियों के साथ नया सवेरा के एक छोर से डेढ़ किलोमीटर लंबे दूसरे छोर तक लोग खड़े होकर राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाएंगे। रामगढ़ताल में चलने वाली नावों को भी सजाया जाएगा। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह का कहना है कि यह गोरखपुर समेत पूरे देश के लिए खास मौका है। इसका जश्न भी खास होना चाहिए।