बारिश से 500 गांवों की विद्युत आपूर्ति लड़खड़ाई

in #uttarprdesh2 years ago

IMG_20220918_100144.jpgसंतकबीरनगर। तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से जिले के 500 गांवों की विद्युत आपूर्ति लड़खड़ा गई है। इन गांवों में पिछले 72 घंटे में बमुश्किल दो से तीन घंटे ही आपूर्ति मिल पाई है। स्थिति यह है कि कहीं पोल तो कहीं तार टूटकर गिर गए हैं। लोकल फाल्ट की समस्या भी बढ़ गई है, जिसकी वजह से उपभोक्ता परेशान हैं।
जिले में जर्जर तारों के सहारे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चल रही है। विद्युत निगम के आपूर्ति में सुधार के दावे के बीच बारिश ने दावों की पोल खोलकर रख दी है। स्थिति यह है कि तीनों तहसीलों के करीब पांच सौ गांवों मे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई धनघटा क्षेत्र के गोपीपुर, सेमरडाडी, मुण्डेरा, वेफरा, रुपिन, सलाहाबाद, बैकुंठपुर, पोखरा, नावनखुुर्द, नावन कला, करमा, उमरिया बाजार, लहुरेगांव आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति लोकल फाल्ट के चलते बाधित है। यहां विद्युत सप्लाई मुखलिसपुर विद्युत उपकेंद्र से होती है। क्षेत्र बड़ा होने के कारण कर्मचारियों को फाल्ट ढूंढने में परेशानी आ रही है, इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
खलीलाबाद क्षेत्र के गड़सरपार, सेमरी, लक्ष्मीपुर निचौरा, बरईपार पैठान, सहसरावमाफी, धवरिया, नहसापार, केरमुआ, चकदही, दुबौली, धरैची में भी बिजली आपूर्ति में बाधा खड़ी हो रही है।
विद्युत उपभोक्ता धर्मेंद्र कुमार, रामफल, जर्नादन आदि ने कहा कि बार-बार फाल्ट की समस्या आ रही है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार मेंहदावल क्षेत्र के बेलहरकला, बेलहरखुर्द सहित कई गांवों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित है।मेंहदावल प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है। शुक्रवार को शाम तीन बजे बिजली आपूर्ति बाधित हुई और करीब छह घंटे बाद बिजली आई। नगर फीडर से जुड़े गांव एकला शुक्ल, सोनौरा, राजा बारी, सुहरहवा, बेलवनवा, नौदरी, आछिया समेत नगर पंचायत के 15 वार्डों में अंधेरा छाया रहा।
अवर अभियंता मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर के फीडर में खराबी आने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे ठीक करा दिया गया है। अधिशाषी अभियंता दिव्य रंजन ने कहा कि लगातार बारिश के कारण दिक्कत आई है। अधिकतर स्थानों पर फाल्ट ठीक करा दिया गया है। कर्मचारियों को आपूर्ति बहाल करने के लिए लगाया गया है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें