मुंबई की महिला ने विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से ठग लिए पांच लाख रुपये

in #crime2 years ago

IMG_20220830_210528.jpgकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ दर्ज किया केस
संतकबीरनगर। मुंबई की रहने वाली एक महिला ने विदेश भेजने के नाम पर चार दोस्तों से पांच लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि उन्हें हवाई जहाज का डमी टिकट दिया गया, जो निरस्त हो चुका था। बाद में रकम भी वापस नहीं किया गया और तरह- तरह की धमकी दी गई। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया।
धनघटा क्षेत्र के हैंसर बाजार निवासी मोहम्मद याकूब पुत्र सराजुद्दीन का आरोप है कि उसके चचेरे भाई मुस्लिम रजा रोजगार के सिलसिले में दुबई रहते हैं। आरोप है कि अक्तूबर 2021 में उनका परिचय तसनीम इरफान अंसारी पत्नी इरफान अंसारी निवासी राहत मंजिल कॉलोनी कौसा थान मुंबरा जिला ठाड़े महराष्ट्र मुंबई से कराया और बताया कि यह लोगों को विदेश भेजती हैं। तसनीम इनफान अंसारी ने मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया और उसकी बातचीत होने लगी। आरोप है तसनीम ने नवंबर 2021 में कहा कि विदेश में काम अधिक हो गया है और तीन-चार युवकों की जरूरत है, जो ओमान जाकर काम कर सकेंगे। आरोप है कि वह खुद और मित्र अनिल, राम मनोरथ व अशोक कुमार ओमान जाने को तैयार हो गए। चारों लोग पासपोर्ट तसनीम इरफान के बताए पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेजा। 27 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक 2, 65,500 रुपये तसनीम के खाते में गूगल से ट्रांसफर कर दिया। जबकि 2,34,500 रुपये उन्हें नकद दिया। 29 मार्च 2022 को बुक किया हुआ इडिगो फ्लाइट का टिकट, जिस पर चार अप्रैल 2022 को तीन लोगों की उड़ान दुबई होनी थी। टिकट भेजा और कहा कि उन्हें बाद में भेजेंगे। जब तीनों विदेश जाने के लिए दिल्ली पहुंचे तब पता चला कि टिकट डमी है और निरस्त किया जा चुका है। जिसके कारण उसके तीनों मित्र उड़ान नहीं भर सकें। तसनीम इरफान अंसारी से बात की गई तो बताया कि अभी वापस चले जाएं, बाद में व्यवस्था की जाएगी। बाद में बात करने पर समुचित जवाब नहीं मिला और रकम भी वापस नहीं की। बाद में धमकी देने लगी। पुलिस को तहरीर दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसपी को भी रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजा, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। एसओ केडी सिंह ने बताया कि आरोपी तसनीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना से जो तथ्य सामने आएगा, आगे वैसी कार्रवाई की जाएगी

Sort:  

👍👍👍👍