जगह-जगह जलभराव, कीचड़ से सराबोर हुईं सड़कें

in #uttarprdesh2 years ago

IMG_20220918_042203.jpgसंतकबीरनगर। मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। इसके कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। सड़कें कीचड़ से सराबोर हो गईं हैं। जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसके चलते जिला अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया है। मरीजों व तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल सीएमओ कार्यालय के गेट का भी है। यहां जलभराव होने से कार्यालय आने वाले कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ाशहर के सरयू नहर कॉलोनी, मड़या में पंपिंगसेट लगाकर पानी को निकाला जा रहा है। शहर के अन्य मोहल्लों में भी जलभराव की समस्या है। उधर, नगर पालिका प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को लगाकर नालियों की सफाई करा रहा है।
नगर पालिक परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा व ईओ सुरेश मौर्य लगातार भ्रमण कर जलनिकासी कराने का प्रयास करते नजर आएं। दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के लेडुआ महुआ, बखिरा, सेमरियावां, नंदौर, मेंहदावल कस्बा, महुली आदि क्षेत्रों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें