राष्ट्रीय लोक अदालत में 20819 मामले निस्तारित

in #cort2 years ago

IMG_20220814_043315.jpg92,25000 रुपये का दिलाया गया मोटर दुर्घटना प्रतिक
दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन
संतकबीरनगर। जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शनिवार को आयोजन हुआ। इसमें 34943 वाद लगाए गए थे। 20819 मामले निस्तारित किए गए। 92,25 000 रुपये का मोटर दुर्घटना प्रतिकर दिलाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीनाक्षी सोनकर ने बताया कि लोक अदालत में बैंक के जरिए कुल 788 मामलों में 7,44,69,424 रुपये की ऋण वसूली की गई। जिला जज की कोर्ट में 10 मामलों का निस्तारण किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण आशीष जैन की कोर्ट में कुल 20 मोटर दुर्घटना दावा मामले आए। 19 अन्य वादों का निस्तारण करते हुए 92,25,000 रुपये प्रतिकर दिलायापीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय राम नगीना यादव कीकोर्ट में कुल 13 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। अपर जिला जज अनिल कुमार वशिष्ठ की अदालत में 41 प्रकीर्ण फौजदारी मामले, स्पेशल जज एससी/एसटी दिनेश प्रताप सिंह की कोर्ट में आठ मामलों का निस्तारण करते हुए 600 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। अपर जिला जज पाक्सो एक्ट जैनुद्दीन अंसारी की कोर्ट में कुल एक मामले का निस्तारण किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार सिंह की कोर्ट में 934 फौजदारी मामलों का निस्तारण करते हुए 130960 रुपये का अर्थदंड वसूल किया गया। इसके अलावा एनआई एक्ट के छह मामलों का निस्तारण करते हुए 1517320 की धनराशी परिवादी को दिलाई गई। सिविल जज सीनियर डिविजन हरिकेश कुमार की कोर्ट में छह उत्तराधिकार मामले का निस्तारण करते हुए 1892614 रुपये का उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया। पांच अन्य सिविल तथा 459 चालानी मामलों का निस्तारण किया गया।
सिविल जज प्रभात कुमार दुबे ने 247 फौजदारी मामलों का निस्तारण करते हुए 42260 रुपये का अर्थदंड लगाया। न्यायिक मजिस्ट्रेट अजीत कुमार मिश्रा ने 602 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 22200 रुपये का अर्थदंड लगाया। इस अवसर पर लोक अदालत के अध्यक्ष एके रवि, उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, श्यामबिहारी शुक्ला, संतोष यादव, बृजेश सिंह, नागेंद्र यादव, कुंदन, गोविंद कुमार आदि मौजूद रहे।