बदला जाएगा रंग-अब हरे रंग में नहीं होगी Sprite की बोतल

in #sprite2 years ago

बदला जाएगा रंग-अब हरे रंग में नहीं होगी Sprite की बोतल
sumitgarg (54) in news • 1 minute ago
1659324354354.jpg

Coca Cola) ने 61 साल बाद इस पॉपुलर कोल्ड ड्रिंक को हरे रंग की जगह सफेद या ट्रांसपेरेंट बोतलों में बेचने का फैसला किया है. पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए कंपनी ने ये निर्णय लिया है. कंपनी का कहना है कि स्प्राइट की हरे रंग की बोतल को रिसाइकिल करके बोतल नहीं बनाया जा सकता है. इसलिए कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया है. हालांकि, रिसाइकिल करके इससे अन्य प्रोडक्ट जरूर बनाए जा सकते हैं.क्यों बदला बोतल का रंग
2r8F9rTBenJQonvFkRsaKCrvTFDAGfrQgEQeb122gELaKj835Zh4z5DELeYJBjNzuZHaFQxftpbkzDz5PnBPakRVr4Qdjhm1jjW6yBTWk9tzPFFg9gHAoEPDz1QNNqGop.jpeg
हरे रंग की प्लास्टिक बोतल पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट (PET) से बनी होती है. इसे रिसाइकिल करके अक्सर कालीन और कपड़ों जैसे सिंगल यूज वाले वाले प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. कंपनी का कहना है कि सफेद या ट्रांसपेरेंट बोतल को रिसाइकिल करके दोबारा बोतल बनाया जा सकता है. ग्रीन प्लास्टिक को आमतौर पर रिसाइकिल किया जाता है, लेकिन हमेशा ये काम आसान नहीं होता. हरे रंग की वजह से कई ये दोबारा इस्तेमाल करने लायक नहीं बचता.