टूटे फोन से कोडिंग सीखी, Harvard University पढ़ने पहुंचा 12 साल का किसान का बेटा

in #farmer2 years ago

तीन लर्निंग ऐप बनाने वाले 12 साल के कार्तिक जाखड़ अब अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीएससी कर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि कार्तिक ने टूटे हुए फोन के जरिए यूट्यूब के सहारे कोडिंग करना सीखा और लर्निंग ऐप बनाए. कार्तिक के ऐप के जरिए 45 हजार से ज्यादा बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है.वो कहते हैं न कि सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती....यह लाइन हरियाणा के एक गांव में रहने वाले 12 साल कार्तिक जाखड़ पर सटीक बैठती है. महज 12 साल की उम्र का यह लड़का आज अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है. कार्तिक जाखड़ ने टूटी हुई स्क्रीन वाले मोबाइल फोन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी बदौलत उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

दिल्ली से सौ किमी दूर हरियाणा के झज्जर जिले के झासवा गांव में रहने वाले 12 साल के कार्तिक जाखड़ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. कार्तिक की उपलब्धि यह है कि उसने तीन लर्निंग ऐप इजाद किए हैं. लेकिन इसके लिए कार्तिक ने कोई कोचिंग नहीं ली. केवल मोबाइल फोन पर वीडियो देखकर वहां से सीख लेकर ऐप तैयार किए हैं. आठवीं कक्षा में पढ़ रहे कार्तिक ने जिस फोन से जरिए कोडिंग सीखकर ऐप बनाए हैं. उस मोबाइल की स्क्रीन भी टूटी हुई थी.