आबकारी विभाग ने चैकिंग के दौरान 500 किग्रा0 लहन कराया नष्ट दो लोंगों को किया गिरफ्तार।

in #hathras2 years ago

हाथरस-अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली सिकंदराराऊ अंतर्गत ग्राम गिहार बस्ती ,जिरोली खुर्द व हाथरस-एटा सीमाई क्षेत्रों में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही के साथ साथ दिल्ली व हरियाणा राज्य से सस्ती शराब की तस्करी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अलीगढ़-सिकंदराराऊ मार्ग पर वाहनो की चेकिंग की गई। कार्यवाही के दौरान गिहार बस्ती में लगभग 500 किग्रा0 लहन को मौके पर नस्ट करते हुए लगभग 12 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई तथा अरविंद पुत्र राजराम निवासी ग्राम तेजपुर, थाना एका,जिला फिरोजाबाद व अमर सिंह पुत्र विजय पाल निवासी नागला दाढ़ थाना जैथरा जिला एटा को एक पेटी अवैध विदेशी मदिरा ब्रांड रॉयल स्टैग व स्टर्लिंग रिज़र्व दिल्ली राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह व उप निरीक्षक भवानी शंकर शर्मा मय टीम उपस्थित रहे।IMG-20220722-WA0031.jpg