प्रशिक्षण के समापन पर आशा कार्यकत्री को प्रमाण पत्र वितरित करते सीएमओ डा. पीपी सिंह

in #news2 years ago

मैनपुरी। जिला अस्पताल परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर नवीन आशा कार्यकत्रियों का 8 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम दस्तक एवं विश्व जनसंख्या दिवस जैसे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं सीएमओ डा. पीपी सिंह ने आशा कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का ये महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में जिम्मेदारी से कार्य करना है। तभी हम अपने मक्सद में सफल हो पाएंगे। प्रशिक्षण की समाप्ति पर सभी आशाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक जागीर से 17 एवं घिरोर क्षेत्र से 20 आशाओं ने भाग लिया। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी रवींद्र सिंह गौर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

1657557293630.jpg