Breaking news: सर्राफ की दुकान की छत काटकर चोरी करने वाले अभियुक्त पुलिस द्वारा किए गए गिरफ्तार

in #fatehabad2 years ago (edited)

सर्राफ की दुकान से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद, क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों को भी चोरों ने कबूला
फतेहाबाद। विगत दिनों कस्बा फतेहाबाद के सदर बाजार स्थित सर्राफ की दुकान से दुकान की छत काटकर चोरी करने वाले अभियुक्तों को पुलिस द्वारा खोज कर मुखबिर की सूचना पर चोरी किए गए आभूषणों के माल सहित गिरफ्तार करने में फतेहाबादपुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि कस्बा फतेहाबाद में दिनांक 30 -7-2022 को सदर बाजार स्थित सर्रा फ सत्यनारायण की दुकान की छत काटकर अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में घुसकर आभूषणों की चोरी कर ली गई थी।

IMG-20220821-WA0002.jpg
उस समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी चोर चोरी करते हुए कैद हुए थे । थाना फतेहाबाद पुलिस एवं पुलिस की सहयोगी टीमों द्वारा खोजबीन करते हुए मुखबिर की सूचना पर मंडी समिति के आगे करबला रोड पर आपसी चोरी के सामान का बंटवारा करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ग्रामीण सोमेन मीणा ने प्रेस वार्ता बताए अनुसार मुखबिर की सूचना पर जैसे ही पुलिस टीम कर्बला रोड पर पहुंची तो पुलिस को देख कर अभियुक्त गढ़ भागने लगे । इन्हें पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया ।पकड़े गए चोरों ने अपना नाम मुकेश पुत्र हरिशंकर निवासी संत नगर पानी की टंकी के पास थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद मूलनिवासी ग्राम सिंगल खेड़ा अशोका टॉकीज के पास थाना हाथरस कोतवाली जनपद हाथरस बताया व दूसरे चोरने अपना नाम बंटूउर्फ श्याम सुंदर पुत्र स्वर्गीय रामबाबू निवासी नगला देवजीत यमुना ब्रिज के पास थाना एत्माद्दौला आगरा हाल पता श्याम कॉलोनी सनराइज हॉस्पिटल के पास बहारोड थाना फतेहावाद बताया वह तीसरे चोर ने अपना नाम वीरेंद्र पुत्र सरदार सिंह निवासी नगला पेमा थाना ताजगंज आगरा हाल पता आवासी योजना सेवला जाट ग्वालियर रोड थाना ताजगंज आगरा बताया तथा चौथे चोर ने अपना नाम विष्णु वर्मा पुत्र धर्मेंद्र वर्मा निवासी केसर बिहार अलीपुर थाना शाहगंज आगरा बताया पुलिस टीम द्वारा चारों अभियुक्त गणों को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे पूछताछ करने पर चारों अभियुक्त गणों ने क्षेत्र में अन्य चोरी करने की घटनाओं को भी कबूल किया है। उन्होंने बताया दिनांक 30-7- 2022 को सर्राफकी दुकान फतेहाबाद की छत काटकर चोरी की थी ।एवं 18- 6 -2022 को रेलवे स्टेशन पर बंद कमरे में चोरी की थी वहां से चोरी की गई लैपटॉप को अनजान व्यक्ति को बेच दिया गया बताया। एवं 27-7- 2022 को फतेहाबाद में एक घर से चोरी की थी। क्षेत्र में हुई सभी चोरियों के मुकदमे थाना फतेहावाद पर पंजीकृत हैं। चोरों द्वारा बताया गया किस चोरी किए हुए सोने चांदी के आभूषणों को को हम विष्णु व सेलू उर्फ अंकित को बिक्री करने हेतु देते थे। यह दोनों आगरा मैं पायलबनाने का काम करतेहैं। बताया गया कि अभियुक्त मुकेश पर 11 मुकदमे व वन्टू पर 12 मुकदमे व बीरेंद्र पर 8 मुकदमे व विष्णु पर पांच मुकदमे चोरी, लूट ,जान मारने की धाराओं में मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है ।चोरों के कब्जे से 4.5 ग्राम सफेद धातु चांदी के आभूषण, 20 ग्राम पीली धातु सोने के आभूषण ,244000 रुपए, 6 हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू ,सब्बल, एक्टिवा ,स्कूटी बरामद की गई।