मोहर्रम की नवीं रात गुजारी इबादत और जियारत में

in #fatehpur2 months ago

फतेहपुर सीकरी। मोहर्रम की नवीं की रात्रि हजरत इमाम हुसैन की याद में नमाज और कुरान पढ़ी गयी। खैरात और जकात बांटी गई।

हजरत इमाम हसन और हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम की नवीं तारीख सौहार्द एवं सादगी के साथ मनाई गई । शहर एवं देहात के सभी इमाम बाड़े रोशनी एवं साउंड से सजाए गए ,वही इमामबाड़ों और एवं मोहल्ला गलियों में धार्मिक आयोजन किए गए ।

लोगों ने बड़ी तादाद में प्रसाद लंगर दूध कोल्ड ड्रिंक जूस आदि की सबील लगाकर वितरित की गई। इबादत के साथ-साथ महफिले सजाई गई जिसमें हुसैन हजरत अली व उनके परिवार के लोग जो शहीद हुए थे ।

उनकी याद में मजलिस ब कुरान पढ़ा गया । मोहर्रम की नवी रात को सभी ताजिया स्थलों पर रखे ताजियों की जियारत की, वही मनोकामना एवं मन्नत के धागे बांधे गए । इबादत साथ साथ बड़ी संख्या में लोगों ने रोजा रखकर नबी के प्यारे नवासे को याद किया ।

मोहर्रम के पर्व के मौके पर शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में शासन प्रशासन नगर पालिका प्रशासन मुस्तैद रहा ।
हजरत इमाम हुसैन की याद में बनाए गए ताजिए मोहर्रम की दसवीं तारीख शाम को विभिन्न कर्बलाओं में दफनाया जाएगा।