पाकिस्तान ने भारत को दी 148 रन की चुनौती, भुवनेश्वर ने लिए चार विकेट

in #india2 years ago

पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत को जीत के लिए 148 रन की चुनौती दी है। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। भारत के पेसर भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट झटके।
1661709510886.jpg

पाकिस्तान ने भारत को दी 148 रन की चुनौती, भुवनेश्वर ने लिए चार विकेट
dkumar (60) in cricket • 2 hours ago
20220828_215401.jpgपाकिस्तान ने एशिया कप में भारत को जीत के लिए 148 रन की चुनौती दी है। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। भारत के पेसर भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट झटके।

20220828_215023.jpgटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी। भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को आउट कर दिया। बाबर ने नौ गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए। पहला विकेट गिरा तो पाकिस्तान का स्कोर था 15 रन, इसके बाद मोहम्मद रिज़वान और फखर ज़मां ने दूसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े। छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर आवेश ख़ान ने फखर ज़मां को आउट कर दिया. फखर ने भी 10 रन बनाए।

पहले ही ओवर में अंपायर के फ़ैसले पर रिव्यू लेकर विकेट बचाने वाले मोहम्मद रिज़वान एक छोर थामे हुए थे और रन बनाने का हर मौका भी भुना रहे थे।वआवेश ख़ान के पहले ओवर में उन्होंने लगातार गेंदों पर एक छक्का और एक चौका जड़ा। दूसरे छोर पर इफ़्तिख़ार अहमद के रूप में भरोसेमंद साथी मिला. सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान पारी के 50 रन पूरे हो गए।

दस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर था दो विकेट पर 68 रन, भारत को तीसरी कामयाबी 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने दिलाई। उन्होंने इफ़्तिखार को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। इफ़्तिख़ार ने 22 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने अपने अगले ओवर में मोहम्मद रिज़वान को भी आउट कर दिया। रिज़वान ने 42 गेंदों में 43 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का जमाया, दो गेंद बाद उन्होंने खुशदिल शाह को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करा दिया। शाह ने दो रन बनाए, पांचवां विकेट गिरा तो पाकिस्तान का स्कोर था 97 रन।

1661709312039.jpg

Sort:  

All your post Like 7days