रतन सोनी हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, तीन अन्य की तलाश

in #chittorgarh2 years ago

चित्तौड़गढ़।

शहर के बहुचर्चित रतन सोनी हत्याकांड का कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन अन्य की तलाश है जो कि घटना के बाद से ही फरार है। फिलहाल पुलिस गुरुवार को चारों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। इस दौरान पूछताछ के बाद ही रतन सोनी की हत्या के बाद भी कारण सामने आ पाएंगे। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने आज शाम शहर को लगभग 15 घंटे से अधिक समय तक तनाव में रखने वाले मामले से पर्दा उठाते हुए बताया कि जांच पड़ताल के बाद कच्ची बस्ती गांधीनगर निवासी मुस्ताक खान पठान सोहेल मंसूरी उर्फ कालू छिपा मोहल्ला निवासी जुबेर छिपा तथा बोसड़ी गांव के अरबाज खान और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कच्ची बस्ती के ही गोलू उर्फ वसीम खा पठान , हुसैन कटोरा और मीठा राम जी का खेड़ा निवासी राहुल सेन पुत्र शंभू लाल की तलाश की जा रही है। इनकी तला के लिए पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग टीमें गठित कर संदिग्ध ठिकानों पर भेजी गई है। आपको बता दें कि शहर स्थित मोक्षधाम मार्ग पर अज्ञात लोगों ने हमला कर 32 वर्षीय रतन सोनी को घायल कर दिया था जिसकी बाद में उदयपुर ले जाते समय मौत हो गई आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटना के बाद से ही हिंदू संगठन आंदोलन कर रहे थे और आज धरना भी दिया गया वहीं शहर बंद रखा गया। अंतर परिवार के लोगों के साथ प्रशासन की वार्ता के बाद शव उठाने पर सहमति हुई और पोस्टमार्टम करवाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।