'... इसलिए मैंने आपा खो दिया था', सेना से रिटायर गार्ड की पिटाई पर महिला की सफाई

in #crime2 years ago

उत्तर प्रदेश के आगरा में सेना से रिटायर हुए गार्ड की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गार्ड की पिटाई करने वाली महिला डिंपी महेंद्रू ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर उस दिन ऐसा क्या हुआ था कि मारपीट की नौबत आ गई थी? महिला का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड ने उसको मारने की कोशिश की थी.IMG_20220817_083317.jpg
आजतक से बात करते हुए टीचर डिंपी महेंद्रू ने बताया कि मैं एनिमल एक्टिविस्ट हूं और अपने इलाके के कुत्तों को खाना खिलाती हूं, न्यू आगरा में कई एनिमल एक्टिविस्ट हैं, उनमें से एक ने मुझे 13 अगस्त को फोन करके कहा कि एलआईसी बिल्डिंग का गार्ड कुत्तों को मार रहा है, इसके बाद मैं मौके पर पहुंची.
डिंपी महेंद्रू ने कहा, 'जैसे ही मैं मौके पर पहुंची तो गार्ड अखिलेश सिंह भदौरिया हाथ में डंडा लेकर चार कुत्तों को मार रहा था, जब मैंने रोका तो वह मुझसे तू-तड़ाक करने लगा और गंदी-गंदी गाली देने लगा, उसने डंडे से मारने की कोशिश भी की, मैंने उसके हाथ से डंडा छीना और गाली देते हुए उसे पीट दिया.'
सफाई देते हुए डिंपी महेंद्रू ने कहा, 'एलआईसी बिल्डिंग में ही एक गार्ड ने कुत्ते को मार डाला था, उसकी तस्वीर मेरे पास है, जब मैं मौके पर पहुंची तो गार्ड अखिलेश कुत्ते को मार रहा था, मैं एक डॉग लवर हूं, मेरे अंदर डॉग्स को लेकर जो भावना है वो शायद आप में न हो, लेकिन मैं भावुक हो जाती हूं, इसलिए ही आपा खो बैठी थी.'