अंतरमहाविद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

in #ballia2 years ago

अंतरमहाविद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
IMG-20220502-WA0028.jpg
बलिया।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सभागार में रविवार (1 मई) को अन्तरमहाविद्यालायीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ' सृजन 2021-2022' के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायन, नृत्य, पेंटिंग, क्विज़ आदि के 22 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। प्रतिभागियों द्वारा किये गए समग्र प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय परिसर को तृतीय, टी डी कॉलेज को द्वितीय एवं गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार की शील्ड मुख्य अतिथि प्रो लल्लन जी सिंह, पूर्व कुलपति, हेमवतीनंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि प्रो गोपालनाथ तिवारी, पूर्व प्रोफेसर, आई आई टी दिल्ली एवं कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय द्वारा प्रदान की गयी। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो लल्लन सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में ऐसी प्रतियोगिताओं का विशेष महत्त्व है। नयी शिक्षा नीति में अब सह- शैक्षणिक गतिविधियों को भी पाठ्यक्रम में ही समाहित करने की बात की गयी है। विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इनके पीछे अध्यापकों की भूमिका और कुलपति के निर्देशन को भी सराहा। प्रो गोपालनाथ तिवारी ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से अभिभूत होकर कहा कि इतनी प्रतियोगिताएं मैंने आई आई टी में भी नहीं देखी हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में एक बेहतर अकादमिक एवं शैक्षणिक वातावरण के विकास के लिए कुलपति के प्रयासों एवं प्रतिबद्धता की सराहना की। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय ने कहा कि ऊर्जा की कोई दिशा नहीं होती, जिस दिशा में चाहें उधर मुड़ जाती है। यह अध्यापकों का उत्तरदायित्व है कि वे विद्यार्थियों की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करें। वह नयी दिशा जो सृजनात्मक हो जैसे कविता लेखन, पेंटिंग, ललित कला इत्यादि, तभी विद्यार्थी गुमराह नहीं होंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे जीवन में उच्च सफलता प्राप्त कर जे एन सी यू के ब्रांड एम्बेसडर बनें। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संजीव यादव के एकल नृत्य तथा गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय के समूह नृत्य, संगीत सिंह, उन्नति चौरसिया, साक्षी शुक्ल, हरिप्रिया तिवारी के गायन को दर्शकों ने विशेष रूप से सराहा।
इस कार्यक्रम में अतिथि स्वागत डाॅ निवेदिता श्रीवास्तव, संयोजक, सांस्कृतिक समिति, संचालन डाॅ संतोष सिंह एवं डाॅ प्रमोद शंकर पाण्डेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ निशा राघव, सह संयोजक, सांस्कृतिक समिति ने किया। इस अवसर पर डाॅ प्रतिभा त्रिपाठी, डाॅ ओ पी सिंह,डाॅ अशोक सिंह, डाॅ पुष्पा मिश्र, डाॅ अजय चौबे,डाॅ ममता वर्मा, नेहा विशेन,डाॅ यादवेंद्र, डाॅ अपराजिता उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह,डाॅ मिथिलेश सिंह, डाॅ राघवेंद्र पाण्डेय, नीति कुशवाहा, रंजीत पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, डाॅ अरविंद कुमार आदि प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।