नशीली एमड़ी पाउडर ले जाते युवक गिरफ्तार

in #pali8 months ago

जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व जेतूसिंह, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निर्देशन में सीताराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पिण्डवाडा के नेतृत्व में डीएसटी के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.01.2024 को मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कार में 362 ग्राम मिफी ड्रोन (एमडी) परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं।
घटना
दिनांक 11.01.2024 को दौराने गश्त व नाकाबंदी गोकुलराम उप निरीक्षक मय पुलिस जाब्ता द्वारा धांगा पुलिया नेशनल हाईवे नम्बर 27 के पास उदयपुर की तरफ से आ रहे एक स्विफ्ट वीएक्सआई कार नम्बर आरजे 39 सीए 4352 के चालक चनणाराम उर्फ सुनील के कब्जा से 362 ग्राम मिफी ड्रोन (एमडी) बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 3.50 लाख रूपये है।
गिरफ्तार अभियुक्त
चनणाराम उर्फ सुनील पुत्र ठाकराराम जाति जाट (गोदारा) उम्र 27 वर्ष निवासी रेवाली बाटाडू पुलिस थाना नागाणा जिला बाडमेर।
पुलिस टीम
01.गोकुलराम उप निरीक्षक पुलिस थाना पिण्डवाडा
02 शिवपालसिंह स उ नि (डीएसटी
03 . ईश्वरसिह हैडकानि 525 (डीएसटी)
04.दिलीप कुमार हैड कानि 643 पुलिस थाना पिण्डवाडा
05 गजेन्द्रसिंह कानि 297 पुलिस थाना पिण्डवाडा
आईदानसिंह कानि 826 पुलिस थाना पिण्डवाडा
सुरेश कुमार कानि 120 पुलिस थाना पिण्डवाडा
नारायणलाल कानि 796 (डीएसटी)
सुन्दर कानि 544 (डीएसटी)
लक्ष्मीलाल कानि 872 (डीएसटी)
राकेश ढाईवर कानि 597 (डीएसटी)।
image_editor_output_image1846963146-1705058459425.jpg

Sort:  

Like my news