पाली के निजी अस्पताल के डॉक्टर पर सवा करोड़ हड़पने का आरोप

in #palilast year

पाली-निजी अस्पताल के डॉक्टर पर सवा करोड़ हड़पने का आरोप दवाई की दुकान लगाने के झांसे में लिया प्राइवेट हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर लगवाने के नाम पर एक डॉक्टर के खिलाफ एक करोड़ 21 लाख रुपए हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस ने बताया कि पाली में महावीर नगर निवासी शैलेश पुत्र सुरेश भंसाली ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि डॉक्टर विक्रम राठौड़ ने परिचित के जरिए उसके पिता सुरेश भंसाली से संपर्क किया और बताया कि रोटरी क्लब के सामने एक अस्पताल खोल रहे हैं हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर की आवश्यकता है आपको सिक्योरिटी जमा करानी पड़ेगी पुलिस ने बताया कि यह रुपए 5 साल बाद वापस दिए जाएंगे सौदा तय होने पर दे दिए गए हॉस्पिटल धीरे-धीरे डॉक्टर छोड़ने लग गए फिर इन्होंने हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है ऐसे में उनकी मेडिकल दुकान से दवाएं बिकिनी कम हो गई इनसे इनमें आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही नए डॉक्टर लगा देंगे जब उपकरण एसी वह मशीनरी खुलने लगे भवन मालिक जीवराज मेहता को सौंप कर चले गए भवन मालिक की मिरज में थाने अरिहंत हॉस्पिटल का बोर्ड लगा दिया जब प्रार्थी ने विक्रम राठौर से बात की तो जवाब मिला मेडिकल शॉप के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में दिए थे एक करोड़ 21 लाख मगर प्रार्थी को अभी तक नहीं मिले
IMG-20230411-WA0022.jpg