जोधपुर में 320 बच्चो ने सीखा सूर्य नमस्कार,योगासन,लाठी और तलवार चलाना

in #pali3 months ago

जोधपुर में 320 बच्चो ने सीखा सूर्य नमस्कार,योगासन,लाठी और तलवार चलाना
पाली जिला प्रचार मंत्री घेवरचंद आर्य ने जानकरी देते हुए बताया की आर्य समाज एवं आर्य वीर दल पाली के प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, सचिव हनुमान आर्य, आर्य समाज लाखोटियां रोड के प्रतिनिधि योगेन्द्र देवड़ा, गजेन्द्र गुर्जर की गरिमामय उपस्थिति मे आर्य समाज महामन्दिर व क्रान्तिकारी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल व्यायाम शाला पावटा सी रोड के संयुक्त तत्वाधान में एक माह के व्यक्तित्व निर्माण एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह रविवार को हुआ।
सायंकालीन ध्वजारोहण व अतिथि सत्कार के बाद शिविर संयोजक जगदीश प्रसाद आर्य व शिविर संचालक हेमसिंह आर्य के निर्देशन में 320 आर्य वीर व आर्य वीरांगनाओं ने शिविर के समापन समारोह में योग, सूर्य नमस्कार, बॉक्सिंग, लाठी, तलवार संचालन , जिम्नास्टिक, अग्नि प्रदर्शन सहित साफा बाधने की प्रतियोगिता के आकर्षक एवं हेरत अंग्रेज प्रर्दशन किये गये।
प्रकाश सांखला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान मनीष परिहार द्वारा शिविर प्रशिक्षकों श्रवण सिंह सर, समुन्द्र सिंह, विक्रम परिहार, नरेन्द्र, रमेशचन्द्र जाणी , जय प्रकाश व रवि एवं पाली के घेवरचन्द आर्य सहित अतिथियों का साफा बंधवाकर बहुमान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिधि राज्य पशुधन सहायक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी व विशिष्ट अतिथि महापौर कुन्ती देवड़ा व स्नेहलता पंवार, किशनलाल देवड़ा, राजेन्द्र सोलंकी थे कार्यक्रम का संचालन सेवाराम आर्य द्वारा किया गया।
IMG-20240618-WA0023.jpg