बर्फबारी से 2NH सहित 35 सड़कें बंद

in #pali10 months ago

येलो अलर्ट की चेतावनी के बीच ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात और अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई है। बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति में 35 से ज्यादा सड़कें और 45 बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए। नेशनल हाईवे 3 सोलंगनाला से अटल टनल तक और NH 305 जलोड़ी जोत सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, सिरमौर के चूड़धार, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति व कांगड़ा के अधिक ऊंचे पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी है। यह इस साल का पहला वाइड-स्प्रेड स्नोफॉल है। शिमला के हाटू माता मंदिर में दो सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ। वहीं रोहतांग टनल, कोकसर, लाहौल घाटी, कुंजम, केलांग, सिसू, चंबा के भरमौर इत्यादि में 2 से 18 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फ गिरी है।वहीं दोपहर बाद से शिमला व आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है।
IMG-20231201-WA0039.jpg