भील समाज के 11 पंचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

in #wortheum2 years ago

सिरोही में कोर्ट के आदेश पर कालंद्री पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर भील समाज के 11 पंचों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पंचों ने एक युवक पर गुजरात में चोरी का आरोप लगाते हुए 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। पंचों ने युवक के परिवार का समाज से बहिष्कार कर दिया था
कालंद्री थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि सिरोही कोर्ट से प्राप्त रिपोर्ट में पोसिंद्रा निवासी वागाराम पुत्र जोमा राम भील ने बताया कि पोसिंद्रा गांव में उसके समाज के पंच प्रताप राम पुत्र कानाराम भील, बाबाराम पुत्र पीराराम, जोराराम पुत्र तेराराम, अर्जुन राम पुत्र काराम, लाखाराम पुत्र गोमाराम, राणा राम पुत्र गोमाराम, नरेगा राम पुत्र गोमाराम, हीराराम पुत्र राजाराम, वाला पुत्र बुधाराम, वागाराम पुत्र मोटाराम और दोना पुत्र गोमाराम ने उसे समाज के लोगों के बीच में बुलाया और उसे कहा कि तुमने गुजरात में चोरी की है। तुम्हारे कारण भील समाज का नाम बदनाम हुआ है। इसलिए 5 लाख का जुर्माना और समाज से बहिष्कार की सजा सुनाई। समाज के पंचों के कहने पर उसने सफाई दी कि उसने कोई चोरी नहीं की है, ना ही कोई मुकदमा दर्ज है। लेकिन पंच अपनी जिद पर अड़े रहे और उसपर 5 लाख रुपए का जुर्माना और समाज से उसके परिवार का बहिष्कार कर दिया। वहीं मामले में कालंद्री पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैIMG-20221107-WA0004.jpg