SC/ST एक्ट को लेकर इलाहबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, अब FIR लिख जाने पर ही नहीं देय होगा मुआवजा!

in #allhabad2 years ago

गुरूवार को इलाहाबाद उच्च न्यायलय में इसरार अहमद और अन्य बनाम यू.पी. राज्य केस की सुनवाई चल रही थी. इसी कड़ी ने अदालत के समक्ष, कथित पीड़ित शिकायतकर्ता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसने एक मामले में विपक्षियों के साथ समझौता कर लिया है और अब वह याचिकाकर्ता, आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही जारी नहीं रखना चाहता
SC/ST अधिनियम को लेकर गुरूवार को बड़ी खबर सामने आई. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने गुरूवार इस अधिनियम को लेकर बड़ा आदेश दिया. दरअसल इलाहाबाद उच्च न्यायलय में आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 और एससी / एसटी की धारा 3 (1) (डीए), 3 (1) (डीए) के तहत कार्रवाई के विरुद्ध एक याचिका दायर की गई थी.

इसी मामले में सुनवाई करते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट ने कहा कि एससी/एसटी अधिनियम के तहत किसी भी पीड़ित को केवल प्राथमिकी दर्ज करके अथवा चार्जशीट दाखिल होने पर तत्काल कोई भी मुआवजा दिया जाना सर्वथा अनुचित है. कोर्ट ने टिपण्णी की कि जब तक आरोपी की दोषसिद्धि नहीं हो जाती उसे मुआवजे का कोई अधिकार नहीं है.

गुरूवार को इलाहाबाद उच्च न्यायलय में इसरार अहमद और अन्य बनाम यू.पी. राज्य केस की सुनवाई चल रही थी. इसी कड़ी ने अदालत के समक्ष, कथित पीड़ित शिकायतकर्ता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसने एक मामले में विपक्षियों के साथ समझौता कर लिया है और अब वह याचिकाकर्ता, आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही जारी नहीं रखना चाहता.Screenshot_20220804_225918.jpg