हेड पावर हाउस में लगी आग, दूर-दूर तक दिखाई दी आग की लपटें।

in #uttrakhand2 years ago

लोहिया हेड पावर हाउस में 33kv के ब्रेकर और सिटी में इंटरनल फाल्ट होने से आग लग गई है। आग लगने से ब्रेकर और सिटी पूरी तरह जल गए है। खटीमा, झनकट सहित आसपास के शहरों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है।
लोहिया हेड पावर हाउस में 33kv के ब्रेकर और सिटी में इंटरनल फाल्ट होने से आग लग गई है। आग लगने से ब्रेकर और सिटी पूरी तरह जल गए है। खटीमा, झनकट सहित आसपास के शहरों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे हुए हैं।c4183beb7b7fe3579998c1580892657ad619c29f00404fdf3020e8294461ac77.0.JPG