शिविर लगाकर विद्युत विभाग ने बकायदारों से वसूलें साढ़े आठ लाख

in #basuli2 years ago

IMG-20230221-WA0208.jpg
बकाया न जमा करने वाले 35 कनेक्शन विच्छेदन कराए

बिलासपुर।विद्युत विभाग ने मंगलवार को नगर में शिविर लगाकर करीब ढाई सौ बकायदारों से करीब साढ़े आठ लाख रूपए की राजस्व वसूली की है।साथ ही 35 बकायदारों के कनेक्शन विच्छेदन कराए हैं।नगर के मुख्य चौराहा आदि पर स्थानीय विद्युत विभाग द्वारा एक शिविर आयोजित किया गया।इसमें उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार प्रसाद व अवर अभियंता सुधीर कुमार ने उपभोक्ताओं की विद्युत संबधी समस्याएं सुनी साथ ही उनके मौकें पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।इसके अलावा विभागीय एक टीम विद्युत बकायदारों के घरों पर पहुंची इससे नगर में हड़कंप मच गया।टीम बकायदारों को धर कर शिविर में लेकर पहुंची।जहां शाम तक करीब ढाई सौ बकायदारों से करीब साढ़े आठ लाख रूपए की राजस्व वसूली की गई।जबकि टीम ने 35 बकायदारों के कनेक्शन विच्छेदन कर दिए।इस दौरान एसडीओ ने बताया कि बिजली चोरी रोकने व बकाया वसूली को लेकर शासन के निर्देश पर उनका अभियान लगातार नगर क्षेत्र में जारी है।उन्होंने कहा कि उपभोक्ता बिजली चोरी करने से बचें साथ ही अपना बकाया समय से जमा करें ताकि पुलिस कार्रवाई से बच सकें।उन्होंने बताया कि विद्युत संबधी समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय बिजली घर आदि में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।किसी भी समस्या के लिए वह शिविर में पहुंचकर अपनी समस्या का तत्काल निराकरण कराए।