ब्लाक कार्यालय के परिसर में दूध बूथ व प्रेरणा कैंटीन होगी निर्माण,बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार*

in #rojgare2 years ago

Screenshot_20230222-062637_Gallery.jpg
ब्लाक प्रमुख ने चिन्हित भूमि का निरीक्षण कर की समीक्षा_

बिलासपुर।स्थानीय ब्लाक परिसर में दूध बूथ व प्रेरणा कैंटीन स्थापित की जाएगी।इससे बेरोजगारों को रोजगार व शहर के नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण दूध,दही व मक्खन की व्यवस्था की जाएगी। ब्लाक प्रमुख ने चिन्हित की गई भूमियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मंगलवार की दोपहर हाईवे स्थित खंड विकास कार्यालय में ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने बीडीओ राजेश कुमार के साथ दूध बूथ व प्रेरणा कैंटीन के निर्माण के लिए चिन्हित की गई भूमि का निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने इन कार्यों के शीघ्र निर्माणों के लिए आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि इससे क्षेत्र के बेरोजगारों को अच्छा रोजगार साथ ही नागरिकों को भी इससे फायदा पहुंचेगा।खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कही भी दूध बूथ नही हैं,इससे आए दिन नई-नई समस्याएं होती हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दलपतपुर की पराग दूध मिल्क कंपनी से उन्होंने संपर्क किया जिस पर कंपनी ने ब्लाक परिसर में एक बूथ बनाने पर सहमत हो गई।उन्होंने बताया इससे एक तरफ तो,बेरोजगारों को लाभ मिलेगा दूसरा शहर की जनता के लिए गुणवत्ता परख दूध,दही व मक्खन की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कंपनी को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराकर दी जा रही है।इसके बाद कंपनी प्लांट लगाएगी।इसके अलावा परिसर में प्रेरणा कैंटीन स्थापित कराई जा रही है,क्योंकि उप्र.सरकार का मिशन है कि प्रत्येक कार्यालय में स्वयं सहायता समूह को रोजगार प्रेरणा कैंटीन स्थापित कराई जाए।उन्होंने कहा यह कार्य ब्लाक प्रमुख के निर्देशन में चल रहे हैं।