गेंहू के खेत में बिना परमीशन मिट्टी का उठान करती जेसीबी मशीन पकड़ी

in #action2 years ago

Screenshot_20220518-135433_WhatsApp.jpgबिलासपुर।टाह खुर्द गांव में राजस्व वसूली के लिए निकली टीम ने मिट्टी का बिना परमीशन अवैध खनन कर रही एक जेसीबी को अपने कब्जे में कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।जबकि दो ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक अपने-अपने वाहन लेकर मौकें से फरार हो गए।शासन के निर्देश पर स्थानीय राजस्व टीम तहसीलदार सुनील कुमार व नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह के नेतृत्व में राजस्व से संबंधित बकायदारों के खिलाफ प्रतिदिन वसूली अभियान चला रही है।वही बुधवार को राजस्व टीम नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के टाह खुर्द गांव पहुंची थी।यहां मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एक गेंहू के खेत पर बिना परमीशन मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था।जब टीम यहां पहुंची तो यहा एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली खनन करते दिखाई दिए।टीम को देख दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौका पाकर फरार हो गए।जबकि टीम ने जेसीबी को अपने कब्जे में कर लिया।टीम द्वारा परमीशन आदि के बारे में जानकारी लेने पर उसका चालक कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया।इस पर टीम ने जेसीबी को अपने कब्जे में कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह ने बताया उनकी टीम टाह खुर्द गांव में वसूली के लिए गई थी,तभी एक गेंहूं के खेत पर मिट्टी का अवैध खनन होते दिखाई दिया।दो ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौकें से फरार है,जबकि एक जेसीबी को पकड़कर पुलिस की अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई की तैयार चल रही है।