तहसीलदार एवम् एसडीएम के स्थानांतरण को लेकर हड़ताल पर बैठे अधिवक्ता

in #bhrastachar2 years ago

बिलासपुर।तहसील में व्याप्त भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए स्थानीय अधिवक्ता तहसीलदार के साथ-साथ एसडीएम का भी स्थानांतरण कराने की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर हैं।उनका आरोप है कि एसडीएम द्वारा अधिवक्ताओं को धमकाने के उद्देश्य से नोटिस भिजवाकर इस आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।तहसीलदार विजय प्रताप मिश्रा के खिलाफ पिछले छह दिन से जारी बार एसोसिएशन व लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं का मंगलवार को भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहा।साथ ही पांच अधिवक्ता दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं के निशाने पर तहसीलदार के साथ-साथ एसडीएम मयंक गोस्वामी भी आ गए।बार एसो के अध्यक्ष अमरीक सिंह चौहान व लायर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोख सिंह खैहरा का आरोप है कि तहसीलदार की जब से तहसील में नियुक्ति हुई है,तब से वह नियमानुसार कार्य नही कर रहे इसके साथ-साथ वह जनता और अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता आदि करने के विरोध में कलमबंद कर शांति पूर्ण हड़ताल पर थें।मगर तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं को नोटिस भिजवाकर कार्य पर लौटने का दबाव बनाकर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की साज़िश रचने के विरोध में अधिवक्ता पुनः पिछले छह दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं।अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम मयंक गोस्वामी की मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भेज चुके उसके बावजूद एसडीएम द्वारा उन्हें धमकाने के उद्देश्य से नोटिस भिजवाकर व गलत ढंग से लोगों को उत्पीड़ित किया जा रहा साथ ही उनके इस आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा।इसको वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगें। उन्होंने कहा कि पिछले छह दिनों से उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल व दो दिनों से भूख हड़ताल पर हैं,लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी उनकी सूध लेने नही पहुंचा।आज गौहर अली एडवोकेट,अमरीक सिंह चौहान एडवोकेट,ख्यालीराम लोधी एडवोकेट,अमरीश कुमार एडवोकेट व दीपांकर बैरागी एडवोकेट भूख हड़ताल पर हैं।जबकि अन्य अधिवक्ता नारेबाजी कर रहे।इस मौके पर शिवकुमार गुप्ता एडवोकेट,नवीन चंद्र गुप्ता एडवोकेट,राकेश शर्मा एडवोकेट, मोहम्मद आसिम रजा एडवोकेट,हाजी नब्बू अली अंसारी एडवोकेट,अहकाम मिर्जा,बलविंदर सिंह एडवोकेट,मुस्तफा एडवोकेट,विमल सक्सेना एडवोकेट,विक्रम जीत सिंह एडवोकेट,नाहिद हुसैन एडवोकेट, अरविंद गुप्ता एडवोकेट,मोबीन अंसारी एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
IMG-20230221-WA0146.jpg