सुभासा नगर में इन दिनों सीवर जाम की समस्या

in #subhash2 years ago

लोकेशन: सुभसा नगर

राजधानी दिल्ली मे जब नजदीक आती है चुनाव की सरगर्मियां हो जाती हैं भाषण और रैलियों की आंधियां लेकिन क्या आप ने कभी सोच है चुनाव के बाद कैसे हो जाता है जनता का हाल तो देखिए इस वक्त सुभासा नगर में इन दिनों सीवर जाम की समस्या बनी हुई है करीब 15 दिनों से यह समस्या बनी हुई लेकिन इन सीवर की सफाई नहीं हो रही है सीवर समस्या की वजह से गंदा पानी गलियों में भरा रहने लगा है जिस से लोगो को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

देश की राजधानी दिल्ली का हाल हुआ बेहाल जी हा राजधानी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके मे इन दिनों सीवर जाम की समस्या बनी हुई है करीब 15 दिनों से यह समस्या बनी हुई लेकिन इन सीवर की सफाई नहीं हो रही है सीवर समस्या की वजह से गंदा पानी गलियों में भरा रहने लगा है नालियों में भी इतनी गंदगी जमा हो गई है कि लोगो का जीवन नारकीय हो गया है

Screenshot_20220521-213830_MX Player.jpg

सीवर की सफाई करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत दी जा चुकी है लेकिन इस संबंध में कोई सुनवाई नहीं हो रही है स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह समस्या अनेक पिछले 15-20 दिनों से बनी हुई है जिसको लेकर कई बार यहां के विधायक यहां के निगम पार्षद और कई अधिकारियों को इसकी कंप्लेन की जा चुकी है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई है लोगों ने बताया कि इस गंदे पानी की वजह से हमारा यहां से निकलना दुश्वार हो गया है निकलने की तो दूर की बात इस पानी की वजह से हमें कई तरह की बीमारियों का डर भी सताने लगा है हमारा खाना खाना दुश्वार हो गया लेकिन यहां का प्रशासन आंख बंद करके बैठा हुआ है लोगों ने बोला कि नेताजी सिर्फ वोट के समय आते हैं और चले जाते हैं उसके बाद हमरी सुनने वाला कोई नहीं आप को बता दे कि इस समय हरी नगर के लोगो में इस समस्या को लेकर काफी रोष है लोगो ने कहा की सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है लेकिन काम बिल्कुल भी नहीं करती लोगों की बात सुनकर कहीं ना कहीं सरकार के वादे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं