पानी ना मिलने की समस्या बढ़ती जा रही है

in #delhi2 years ago

लोकेशन -हरी नगर पीली कोठी

जहां एक तरफ दिन पर दिन गर्मी बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ लोगों क़े लिए पानी ना मिलने की समस्या बढ़ती जा रही है, राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत इस तरीके से लोगों को हो रही है लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है, पीली कोठी के स्थानीय निवासी पानी की किल्लत से इस कदर परेशान है कि उनको कुछ समझ नहीं आ रहा है, सभी की परेशानियां लगातार बढ़ रही है लेकिन फिर भी प्रशासन और जितने भी राजनीतिक पार्टी के नेता हैं उन लोगों का ध्यान स्थानीय लोगों पर नहीं जा रहा है.
Screenshot_20220521-211543_MX Player.jpg

राजधानी दिल्ली के हरिनगर इलाके के पीली कोठी में स्थानीय लोगों को हो रही है पानी की दिक्कत, पीने का पानी समय पर नहीं आता हैं वहीं बात करें अगर नहाने की पानी की तो वह भी समय पर नहीं आता हैं, के बिना लोगों को हर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को अपना जीवन यापन करने में काफी दिक्क़ते हो रही हैं.

स्थानीय लोगों से बातचीत की पानी को लेकर सभी का कहना है कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है जिसका कोई समाधान नहीं हो रहा है.

आपको बता दें कि सभी स्थानीय निवासियों का साफ तौर पर कहना है कि उनको पानी समय से नहीं मिल रहा है और कई किलोमीटर की दूरी पर जाकर उनको पानी लेकर आना पड़ता है जिसकी वजह से उनको तमाम तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी किसी भी शासन व प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है, वही बात करी पीली कोठी में पानी की किल्लत के साथ-साथ तो नालियों की गंदगी की भी समस्याओं से वहां के स्थानीय लोग काफी समय से जूझ रहे हैं लेकिन फिर भी समय से ना ही साफ सफाई हो रही है और ना ही पानी की सुविधाएं लोगों को मिल रही है, जहां एक तरफ बात करें पानी की तो पानी की जरूरत किचन से लेकर बाहर तक होती है वही सोचिए जब स्थानीय लोगों को या फिर आम जनता की बात करें इन लोगों को पानी की समस्या हो रही है पानी नहीं मिल रहा है तो कितना मुश्किल हो रहा होगा इनके लिए अपना जीवन यापन करना |