आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत इको पार्क में आयोजित हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम

in #kanpur2 years ago

IMG-20220812-WA0062.jpgआजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत इको पार्क में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता
कानपुर देहात 11 अगस्त 2022
आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज 11 अगस्त से 15 अगस्त तक सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण एवं केवाईसी (नो योर कन्ट्री) प्रतियोगिता का आयोजन इको पार्क समुदायिक भवन माती में किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान एवं जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक विभाग लखनऊ से आई टीम एवं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजित की गई। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत हर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सिकंदरा, जिला सूचना नरेंद्र मोहन, डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र, जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता आदि अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।