आतंकवाद का पुतला जलाकर उदयपुर में नृशंस हत्या की घटना का किया विरोध...*

in #putla2 years ago

Screenshot_20220630-115825_Gallery.jpg
कौशलेंद्र राठौर*
MAHOBA*

उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा जनपद में हिन्दू संगठन द्वारा आतंकवाद का पुतला फूंककर घटना का विरोध किया है....मुख्यालय के आल्हा चौक पर किये जाने वाले इस प्रदर्शन के दौरान संगठन के सदस्यों ने केंद्र में काबिज मोदी सरकार से राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है....आप को बता दे कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की नृशंस हत्या की घटना के बाद अब यूपी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मामला राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की नृशंस हत्या का है....जिस पर आज हिंदू संगठनों ने आतंकवाद का पुतला जलाकर उदयपुर में नृशंस हत्या की जेहादी घटना का विरोध किया है.... इस घटना के विरोध में केंद्र सरकार से राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की हिन्दू संगठनो ने मांग की है...आप बता दे कि घटना के आरोपी मोहम्मद रियाज अफ्तारी और उसके साथी गौस मुहम्मद द्वारा वीडियो जारी कर हिंदुस्तान के वजीरे आला को भी ललकारते हुए देखे गए हैं...वायरल वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में उबाल आ गया है....जिसके चलते हिंदू संगठनों ने मुख्यालय के आल्हा चौक में आतंकवाद का पुतला फूंककर घटना का विरोध करते हुए केंद्र की मोदी सरकार से राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है.... उदयपुर शहर के हाथीपोल क्षेत्र की मालदास स्ट्रीट में बीते मंगलवार को दिनदहाड़े कन्हैयालाल की गला रेत कर नृशंस हत्या के बाद सनसनी फैल गई....आप को बता दे कि हिंदू संगठनों में उदयपुर की जेहादी घटना के प्रति इतना आक्रोश व्याप्त है...जिसको लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त नारेबाजी करते हुए सीधे खुले तौर पर राष्ट्रपति शासन की मांग की है....साथ ही साथ उन्होंने राजस्थान सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया जाए की ऐसे अराजक तत्वों पर सरकार लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है...