अघोषित विजली कटौती पर फूटा किसानों का  गुस्सा, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

in #bahraich2 years ago

विजली कटौती पर किसानों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापनIMG-20220504-WA0005.jpg

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी आ राजनीतिक से जिला अध्यक्ष झब्बर सिंह यादव पदाधिकारियों के द्वारा विद्युत कटौती के संबंध में तहसील कैसरगंज में तहसीलदार शिवप्रसाद को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान समय में कैसरगंज के क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से आपूर्ति बाधित होने से काफी परेशान होना पड़ता है। IMG-20220504-WA0007.jpgबहू बेटियां घर के अंदर सोती है पिछली रात में कई बार कटौती होने से रात भर जागना पड़ता है ।इस संबंध में तहसील कैसरगंज के तहसीलदार शिवप्रसाद को शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए ज्ञापन दिया गया है जोकि समय से विद्युत पूर्ति कराई जाए जिससे क्षेत्र की जनता को समस्याओं का सामना करना ना पड़े। यही नहीं उन्होंने यह भी बताया विद्युत विभाग के जेई शशीकांत यादव के पास कोई भी जनता अपनी समस्या के समाधान के बारे में जानकारी लेने जाती है तो उन्हें अपनी रौब दिखाते हैं। शिकायतकर्ता को विद्युत संबंधित समस्या को अवगत नहीं कराते ऐसे भ्रष्ट विद्युत विभाग के जेई शशिकांत यादव के ऊपर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कारवाही करने की आवश्यकता है। अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद योगीराज में विद्युत विभाग के जेई के ऊपर जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करते हैं। या फिर ठंडे बस्ते में डाल देते हैं ।इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष झब्बर सिंह यादव मेराज अहमद अंसारी बेचेलाल बर्मा प्रतीस यादव जिला उपाध्यक्ष मस्तराम वर्मा जिला महासचिव अकबर विनय सिंह समाजसेवी रमेश मोरिया समाजसेवी सहित भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।