कायाकल्प प्रोग्राम में भोपालगढ़ को 82% अंक मिले

in #bhopalgarh2 years ago

IMG-20230313-WA0099.jpg
, भोपालगढ़ अस्पताल हर रोज नए कीर्तिमान रच रहा
भोपालगढ़।
कस्बे के उप जिला अस्पताल भोपालगढ़ हर रोज नए अपने आयाम को छूता हुआ नजर आ रहा है। चिकित्सा सुविधाओं में भी काफी सुधार होने के कारण मरीजों को भी काफी राहत मिलने लगी है। पीएमओ डॉक्टर लोकेंद्र चौधरी की अगुवाई में कायाकल्प प्रोग्राम के तहत क्वालिटी टीम द्वारा चेक करने पर 82% अंक भोपालगढ़ अस्पताल को दिए गए। नर्सिंग प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम प्रोग्राम का सर्वे अलग-अलग टीमों द्वारा किया गया ।जिसमें 82% का स्कोर भोपालगढ़ के उप जिला अस्पताल को मिला है। डॉक्टर खुशवंत खत्री के अंडर सुपरविजन कायाकल्प प्रोग्राम के तहत औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें सभी 12 डिपार्टमेंट शामिल थे ।जिसके तहत 82% का बेस्ट स्कोर भोपालगढ़ अस्पताल को मिला है। पीएमओ डॉक्टर लोकेंद्र चौधरी और बीसीएमओ डॉ दिलीप चौधरी ने स्टाफ को बेस्ट अचीवमेंट देने पर कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही भविष्य में इससे अच्छा भोपालगढ़ अस्पताल को बनाने के लिए भी कर्मचारियों का हौसला अफजाई किया।--- क्या कहते पीएमओ-- उप जिला अस्पताल में सभी कर्मचारियों के सहयोग से नित्य नए कार्यक्रम सफल हो रहे हैं। शत प्रतिशत सभी कर्मचारियों के सहयोग से अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में जुटे हुए हैं। कायाकल्प कार्यक्रम के तहत 82% अंक मिले हैं।--- डॉ लोकेन्द्र चौधरी, पीएमओ भोपालगढ़