भोपालगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हुई झमाझम बारिश

in #bhopalgarhlast year
  • आमजन को मिली गर्मी व तपन से राहत
    भोपालगढ़। कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को जहां एक ओर दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही। वहीं दोपहर बाद क्षेत्र के रजलानी, शिवनाथ नगर व छापला आदि आसपास के कई गांवों में मूसलाधार झमाझम बारिश भी हुई तथा कई जगह हल्के ओले भी गिरे। इससे जहां घरों की परनालें चली। वहीं खेतों में भी पानी भर गया।
    गौरतलब है कि भोपालगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम बदला-बदला सा नजर आ रहा है और रविवार रात को क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। वहीं सोमवार को भी आसमान में दिन भर बादलों की आवाजाही लगी रही और रह-रह कर बादल आते-जाते रहे। इस बीच दोपहर बाद क्षेत्र के रजलानी छापला व शिवनाथ नगर आदि आस-पास के कई गांवों में मूसलाधार बारिश हुई। जिससे खेतों में पानी भर गया और घरों की परनालें भी खूब चली। रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने बताया कि दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और मूसलाधार बारिश के साथ कहीं-कहीं हल्की ओलावृष्टि भी हुई। जिससे खेतों में पानी भर गया।