राजस्थान आयुष नर्सेज द्वारा निकाली जा रही रैली

in #bhopalgarh2 years ago

IMG-20221222-WA0004.jpg

राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघ के आह्वान पर आयुष नर्सेज की वर्षों से लम्बित वेतन विसंगति, केडर रिव्यु, पदनाम परिवर्तन, ग्रामीण केडर खत्म करने जैसी मांगों को लेकर
आयुर्वेद निदेशालय अजमेर से शहीद स्मारक जयपुर तक
19 दिसम्बर से शुरु हुई आयुष नर्सेज अधिकार पदयात्रा आज पड़ासोली (दूदू) पहुंची गई है ।
पदयात्रा के मार्ग में पड़ने वाले सभी गांव शहरों में स्थानीय नागरिकों एवं आयुष नर्सेज द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा करते हुए लगातार पदयात्रा कर रहे लगभग 150 से अधिक नर्सेज का स्वागत किया गया

आयुष नर्सेज वर्षों से लम्बित अपनी वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू,पदनाम परिवर्तन, ग्रामीण केडर समाप्त करनें, रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति देने इत्यादि 9 सूत्री मांगों के सन्दर्भ में अजमेर से जयपुर पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से गुहार लगाते हुए, मांगें पूरी होने तक शहीद स्मारक जयपुर पर अनिश्चित कालीन पड़ाव देंगे ।

यात्रा में प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र फोगाट , गिरिराज शर्मा, उदय सिंह, भरत सिंह बांगड़, धर्मेंद्र शर्मा, आलोक शर्मा, अर्जुन मुंड, राजेश शर्मा, बद्री प्रजापत, राम खिलाड़ी गुर्जर, दिलीप गुप्ता, रतन लाल जाट, रावत राम डूडी, राकेश चौधरी, ओमप्रकाश सहारण, मुरारी गुर्जर, विरेन्द्र सिंह चौहान, रायमल चौधरी, ओमप्रकाश जाखड़, अनिल सिसोदिया तथा प्रदेश के सभी जिलों से आए नर्सेज सम्मिलित हो रहे हैं ।