मॉडल स्कूल भोपालगढ़ में ग्यारवी कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

in #bhopalgarhlast year

भोपालगढ़।
भोपालगढ ब्लॉक एवं उनके नजदीकी गांवों में निवास करने वाले मॉडल स्कूल की कक्षा 11 में प्रवेश के विद्यार्थियों के लिए प्रतीक्षा की घड़ियां खत्म हुई। अंग्रेजी माध्यम में संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल भोपालगढ में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11 विज्ञान एवं गणित संकाय के लिए नव प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। संस्था प्रधान कपिल देवड़ा ने बताया कि जो बच्चे किसी अन्य माॅडल स्कूल से दसवीं उत्तीर्ण हैं उनके लिए कोई निर्धारित प्रतिशत की बाध्यता नहीं है तथा जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से दसवीं उत्तीर्ण हैं ।उनके लिए समेकित 66.50 प्रतिशत अनिवार्य एवं संबंधित विषय में 65 प्रतिशत होना चाहिए। लेकिन जो छात्र - छात्राएं राजस्थान के अलावा अन्य राज्य से दसवीं उत्तीर्ण हैं उनके लिए समेकित 72.2 प्रतिशत एवं संबंधित विषय में 71 से 80 प्रतिशत अर्थात बी ग्रेड होना अनिवार्य होगा। आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 22-06-2023 हैं। समस्त चयनित आवेदकों की सूची दिनांक 26-06-2023 को जारी की जाएगी एवं 30-06-2023 को समस्त आवश्यक कागजात प्राप्त कर प्रवेश दिया जाएगा।