वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल हुई शुरू,

in #bhopalgarh2 years ago

IMG-20230214-WA0043.jpg
पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग

भोपालगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रामनारायण चौधरी के साथ आसोप थाना प्रभारी राजूराम काला व आठ- नौ पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस थाने में बंदी बनाकर निर्वस्त्र करके लात मुक्का बेल्ट व बल्ले से गंभीर मारपीट करने वाले थानाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने एवं पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को वकीलों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया है। बार एसोसिएशन के मनोज जाखड़ व श्यामलाल चौधरी ने बताया कि अधिवक्ता रामनारायण चौधरी के साथ पुलिस ने आधे घंटे तक बंदी बनाए रखा। आधे घंटे बाद दरवाजा खुलवा कर वापस कपड़े पहनाए तब तक अधिवक्ता बेहोश हो गया व अधिवक्ता को सरकारी अस्पताल आसोप में उपचार करवाया जहां पर करीब आधे घंटे बाद अधिवक्ता को होश आया। इसके साथ ही गंभीर मारपीट करते हुए रुपए व अन्य सामान भी जबरदस्ती छीन लिए उक्त लोगों ने अधिवक्ता के साथ गंभीर मारपीट की ।बार एसोसिएशन भारी आक्रोश में नजर आया। बार एसोसिएशन द्वारा स्वच्छता से अनिश्चितकालीन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया गया। उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सेवा से बर्खास्त किया जाकर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की अधिवक्ता संघ द्वारा मांग की गई। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया। साथ ही एडिशनल एसपी सुनील के पवार को भी ज्ञापन दिया गया।
एक बार एसोसिएशन के श्यामलाल चौधरी, मनोज जाखड़,गुमानराम ,राकेश रलिया, रामनिवास मुंडेल,गुमानसिंह, अशोक सैनी ,पदमाराम ,फताराम, महेंद्र, सुरेंदर ,महेंद्र सिंह कच्छावा, विजय चौहान ,बख्तावरसिंह जाखड़ सहित कई जने मौजूद थे।