सरोवर पूजन कार्यक्रम आयोजित

in #bhopalgarh2 years ago

"विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाIMG-20220605-WA0041.jpgए "

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की जन्म भूमि वीर प्रसूता धरा सालवा कला के गंवाई ऐतिहासिक तालाब जहा आसकरण जी की छतरी बनी हुई है तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर आज विशेष सरोवर पूजन करके कार्य का शुभारंभ किया सौंदर्य करण का जिम्मा समस्त महाजन समिति द्वारा व डा.दलिपकरण जी मुड़ी हाल निवासी अमेरिका ने लिया। 13अगस्त को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौङ जयंती व मूर्ति अनावरण समारोह के प्रचार प्रसार साम्रगी का विमोचन व तालाब पूजन का कार्यक्रम राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौड़ की जन्मभूमि सालवा मैं किया पूजन के कार्यक्रम मे जुगतसिंह जी भाखरी,अर्जुनसिंह जी शक्तावत सरपंच बागोरिया भोमसिंह राठौड़(भमसा हिंदुस्तानी)ताम्बङिया, हरिनारायण जी सोनी ओसियां, मणिदान शर्मा पर्या. गतिविधि मीडिया प्रभारी जोधपुर, दिनेश जी सेवक पर्या.जल सरंक्षण प्रांत प्रमुख,सुरताराम जी थोरी सरपंच प्रतिनिधि सालवा,धनजी प्रधान, मांगीलाल जी पूर्व सरपंच,सावलराम जी मेघवाल पूर्व सरपंच सालवा,राजू जी कुकणा, चंदारामजी फौजी, प्रवीणसिंह जी, गोविंद सिंह पंवार,ओमराज शर्मा ,किशोर धेङू,राहुल गौङ बुरच्छा व सालवा कला के मोजीज लोग उपस्थित रहे ऒर इसके बाद बुरच्छा मैं भी राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौड़ का पोस्टर विमोचन किया पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में क्षत्राणियों ने भाग लिया व महानुभावों मैं धोकलसिंह जी विशालसिंह जी ,नरपतसिंह जी जेलर साहब ,नरपतसिंह जी ,मालमसिंह जी ,गजेसिंह जी,शेषराज जी शर्मा,लक्ष्मण सिंह जी ,मेघराज जी शर्मा ,ओमाराम मेघवाल, कोजाराम जी मेघवाल ,कोजूसिंह जी,अमरसिंह जी ,रावणा राजपूत ,व युवाशक्ति ऒर मातृशक्ति की मौजिज मैं पोस्टर का विमोचन किया
।।जय जवान ,जय किसान।।वन्दे मातरम्।।
।।जय जय राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौङ।।