गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारी बैठक आयोजित

in #bhopalgarh2 years ago

IMG-20230107-WA0034.jpg
भोपालगढ़।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 को परंपरागत ढंग से गरिमामय वातावरण में समारोह पूर्वक मनाए जाने के संबंध में उपखंड अधिकारी ताराचंद वेंकट की अध्यक्षता में आयोजित तैयारी बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। सुरेंद्र डूडी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह कस्बे के श्री परसराम मदेरणा स्टेडियम में मुख्य समारोह में सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके उपरांत राष्ट्रीय गान एवं मार्च पास्ट को सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा संदेश का वाचन किया जाएगा। वहीं पुलिस के जवानों द्वारा सलामी गार्ड दिया जाएगा। वही उपखंड स्तर पर सम्मानित होने के लिए 13 जनवरी तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। साथी अलग-अलग विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जाएगी। इस दौरान देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी बैठक में डीवाईएसपी सुदर्शन पालीवाल,एसीबीओ अलपुराम टाक,तहसीलदार रामेश्वर छाबा,नगरपालिका के कार्मिक धर्मेन्द्र खोजा सहित कई जने मौजूद थे न