यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में लगी आग लोगों ने कूद कर बचाई जान

in #crime2 years ago

Screenshot_20221127_202701.jpgआपातकालीन सेवा के नंबरों पर संपर्क करने पर भी ध्यान नहीं देते अधिकारी

महावन में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 122 - 123 के बीच ईको कार में अचानक आग लगने से यमुना एक्सप्रेस-वे पर अफरातफरी मच गई गाड़ी चालक ने टोल फ्री नंबर पर कोल की लेकिन कोई सहायता कर्मी नहीं पहुंचा कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई उसके उपरांत यमुना एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा गार्ड एवं दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने पहुंची।
गाड़ी चालक जितेंद्र निवासी कुबेरपुर आगरा अपने परिवार के साथ नोएडा से वापस लौट रहे थे महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन 122,23 के बीच अचानक आग लग गई जिसे रोक कर अपने परिवार को नीचे उतारा आग बिकराल रुप लेने लगी कुछ ही देर में कार जल कर खाक हो गई चालक जितेंद्र ने दमकल विभाग एवं यमुना एक्सप्रेस-वे के आपातकालीन सेवा पर कोल की लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। जितेंद्र ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ी एक घंटे बाद पहुंची तब तक गाड़ी पूरी जल चुकी थी। जितेंद्र ने बताया अपने परिवार के साथ परी चौक नोएडा मित्र की शादी में सामिल होने गये थे दोपहर बाद अपने परिवार पत्नी, बेटी,बेटा सास के साथ अपने गांव कुबेर पुर लौट रहा था गाड़ी में अचानक आग लगी गाड़ी को रोक दिया गाड़ी में आग लगने की जानकारी हुई तो परिवार के सदस्यों में चीख-पुकार मच गई आनन फानन में परिवार के सदस्यों को नीचे उतारा आपातकालीन सेवा के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे के नंबरों पर सूचना दी गई लेकिन काफी समय बाद सुरक्षा अधिकारी एवं दमकल विभाग पहुंचे तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी
Screenshot_20221127_202714.jpgScreenshot_20221127_202650.jpg