काशीराम साहब को श्रद्धा सुमन गगनभेदी नारे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की

in #mathura2 years ago

अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा भारत में राजनैतिक क्रांति के अग्रदूत बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वे परिनिर्वाण दिवस पर कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर दोपहर 1:00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन कर गगनभेदी नारे लगाकर अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम मुख्य रुप से पधारे माo रमेश सैनी अध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मथुरा एवं माo राजवीर सिंह अध्यक्ष सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मथुरा ने संयुक्त रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित कर, कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब का त्याग बलिदान संघर्ष का परिणाम है उपेक्षित लोग सत्ता की मुख्यधारा से जुड़ पाए वर्तमान में उनके मिशन को संचालित करने वाले सुविधा भोगी हो गए हैं और उनको दोस्तScreenshot_20221009_155346.jpg दुश्मन की पहचान नहीं रही, इसलिए दोहरा मापदंड रखने वालों से बहुजन समाज को सावधान होना होगा।
उपाध्यक्ष चित्रसेन मौर्य,संजय बीडीसी, इंद्रजीत राही, प्रमोद विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से मान्यवर साहब को सच्चा अंबेडकरवादी बता कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने कहा की मान्यवर साहब ने संकल्पों को उठाया ही नहीं ताउम्र जीकर निभाया पी आज मान्यवर साहब के बताए संघर्ष के रास्ते पर चलकर तानाशाही जनविरोधी सरकार की कट्टरपंथी नीतियों से देश के जनमानस को बचाया जा सकता है।
श्रद्धांजलि सभा में रमेश सैनी, राजवीर सिंह, चित्रसेन मौर्य, लुकेश कुमार राही, संजय बीडीसी,आकाश बाबू,इंद्रजीत राही, प्रमोद विद्यार्थी, रविंद्र, कुंवर पाल ठाकुर, विकास कुमार, सौदान पेंटर,आदित्य,रंजीत कुमार भाटी, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, भोला, फिरोज आलम,कुलदीप आजाद,सुभाष ठेकेदार, जसवंत वरुण,नीरज पिसावा, रोहतास राधा कुंड, कुशल मौर्य, विशाल नगर, जितेंद्र दिवाकर, सचिन गोविंदपुर, रामवीर, फरमान ,आसिफ कुरेशी, कासिम,मुकीम आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।Screenshot_20221009_155316.jpgScreenshot_20221009_155334.jpg